भदोही, दिसम्बर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त खाद्य विभाग विवेक मालवीय के नेतृत्व में सोमवार को आधा दर्जन दुकानों पर जांच की गई। नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद भदोही स्थित प्रतिष्ठानों में जांच कर भूजा चना का दो नमूना संग्रहित किया गया। दोनों नमूना लैब भेजा गया, जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि पैकेट वाले भूजा चना में कलर एवं यूरेनिक एसिड तो नहीं मिला है, इसकी जांच की जा रही है। गोपीगंज पालिका परिषद स्थित दो दुकानों से खाद्य विभाग की टीम ने दो भूजा चना का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए लैब भेजा। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। भूजा चना की बिक्री करने वाले व्यापारी ग्राहकों के सामने भूजकर बिक्री करने का काम करें। ज...