संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद क्षेत्र के अन्य मिष्ठान विक्रेताओं में भी हड़कंप मच रहा। कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लिए। डीएवी इंटर कालेज के पास स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार की टीम ने छापेमारी करते हुए छेना का नमूना लिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...