मऊ, सितम्बर 5 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सहायक आयुक्त द्वितीय एसके मिश्रा के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा ने तहसील क्षेत्र में संचालित चार दुकानों पर जांच की। चारों दुकानों से नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा। चेताया कि जांच में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्थानीय कस्बा स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से अचार का दो नमूना एवं बिस्किट टॉफी की दुकान से टॉफी एवं जेली का नमूना लिया। खुरहट बाजार स्थित अमूल दूध के गोल्ड फुल क्रीम दूध का संदेह के आधार पर नमूना लिया। खाद्य विभाग की टीम के आने की सूचना मिलते ही स्थानीय कस्बा समेत आस-पास क्षेत्र की दुकान पूरी तरह से बंद रही। खाद्य विभाग टीम के आने की सूचना पर व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अ...