हापुड़, अगस्त 13 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बुधवार को खाद्य पदार्थो की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से 16 नमूने संग्रहित किए गए। जिससे खाद्य पदार्थ की दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने गांधी गंज से केक निर्माता की दुकान से केक और पेस्ट्री का नमूना, सबली गेट स्थित शाही शिकंजी से मिल्क बादाम, बिरयानी, चाट मसाला का नमूना, पक्का बाग स्थित विपुल किराना स्टोर से समा के चावल और किशमिश का नमूना, यात्री प्लाजा शिवम ढाबा गढ़ से अरहर दाल, पिसी हुई मिर्च और पिसी हुई हल्दी का नमूना संग्रहित किया। जबकि कान्हा श्याम टूरिस्ट ढाबा से बेसन और रिफाइंड का नमूना, द फूड प्लाजा ढाबा गढ़ से बेसन और पनीर का नमूना, मनु प्रजापति रेलवे क्रासिंग गढ़ के पास से पनीर का नमूना, रहमत स्वीट गढ़...