मऊ, अक्टूबर 14 -- चिरैयाकोट। आगामी पर्व को लेकर हुए जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम एसडीएम मुहम्मदाबाद गोहाना के नेतृत्व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने फैक्ट्री से एक केमिकल भी बरामद किया। साथ ही साथ विक्रेता के लाइसेंस को भी चेक किया गया। छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों ने डेढ़ कुंतल रसगुल्ला को गढ्ढे में डालकर नष्ट कराया। वहीं केमिकल और मिष्ठान की सेम्पलिंग करते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। साथ ही साथ तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री निलंबित करते हुए आवश्यकत कार्रवाई किया। उधर छापेमारी की भनक लगते ही काफी संख्या में दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए। छापेमारी के दौरान एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त सुरेश कुमार मिश्र, देवेन्द्...