अमरोहा, अगस्त 5 -- खाद्य विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त विनय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की। मौके से मावा, पनीर, ड्राईफ्रूट के नमूने लिए। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दीं। सोमवार को टीम ने बुध बाजार रेलवे स्टेशन रोड पर न्यू गढ़वाल पनीर भंडार से पनीर व मावा के नमूने लिए। कारोबारी वसीयत अली निवासी शहवाजपुर डोर संचालक है। दूसरी जगह रेलवे पुल के नीचे दक्ष डेयरी के स्वामी लाखन राणा निवासी नगला खादर के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना लिया। मोहल्ला कवि नगर में जूस भंडार से काजू का नमूना लिया। खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानें तक बंद हो गईं। सहायक आयुक्त ने बताया कि नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...