सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। नानौता क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम और व्यापारी के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, खाद्य विभाग की टीम बीते दिनों क्षेत्र में सैंपल जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान एक व्यापारी से सैंपल लेने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। व्यापारी नेता राजीव नामदेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि विभागीय टीम ने सैंपल लेने की प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने टीम पर मनमानी, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि सैंपल लेने के नाम पर व्यापारियों को अनावश्यक रूप से डराया-धमकाया जाता है, जिससे बाजार में भय का माहौल बन गया है। हालांकि वायरल वीडियो न...