सहारनपुर, जुलाई 3 -- रामपुर मनिहारान बुधवार को एडिशनल कमिश्नर रमेश यादव ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम के साथ रामपुर मनिहारान में चार पनीर की फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। टीम ने पनीर की फैक्ट्री से पनीर और दूध के 8 सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए। फैक्ट्रियों से जब्त किया 1200 किलोग्राम पनीर व 4500 लीटर दूध को नष्ट कराया। बुधवार को एडिशनल कमिश्नर रमेश यादव, सहायक आयुक्त सहारनपुर मंडल अशोक कुमार द्वारा शासन के निर्देश पर गठित टीम ने रामपुर मनिहारान में गंगा मिल्क फूड्स मौसम अली की फैक्ट्री से पनीर के नमूने लेकर ढाई कुंतल पनीर नष्ट कराया। बाइपास रोड इरशाद डेयरी से पनीर के नमूने व 51 कुंतल पनीर नष्ट कराया, घास मंडी रहमान डेरी से मिल्क पाउडर, पनीर, दूध रिफाइंड पामोलिन आयल के नमूने लेकर 2500 लीटर दूध, 150 किलोग्राम पनीर ...