फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार सुबह पचोखरा थाना पुलिस के साथ नगला खरगा में छापामार कार्रवाई की। एक घर में रिफाइंड, डिटर्जेंट, वैक्स एवं केमिकलों से नकली दूध तैयार होता मिला। अधिकारियों को देखकर दो लोग भाग जाने में सफल हो गए। विभागीय अधिकारियों ने नगला खरगा में मौके से 100 लीटर नकदी दूध आदि सामान जब्त करते हुए सात नमूना संकलित किए। सहायक आयुक्त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिछले कई दिनों से सहायक आयुक्त चंदन पांडेय को नगला खरगा में नकली दूध का कारोबार होने की सूचना मिल रही थी। बुधवार सुबह उन्होंने पचोखरा थाना पुलिस के साथ अजय सिंह, विजय सिंह पुत्र राजवीर सिंह के घर पर छापा मारा। मौके पर अजय सिंह, विजय सिंह रिफाइंड, डिटर्जेंट, वैक्स एवं केमिकलों से नकली दूध बनाते हुए पाए गए। टीम को देख...