कन्नौज, नवम्बर 12 -- गुरसहायगंज। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई के तहत खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को कस्बे में छापेमारी की। पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक दुकान से टीम ने 330 लीटर सरसों तेल सील करते हुए उसके नमूने जांच के लिए भेजे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार और अरविंद कुमार साहू की अगुवाई में टीम शाम करीब चार बजे दुकान पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि दुकानदार बिना मान्य लाइसेंस के दुकान का संचालन कर रहा था। इस पर विभाग ने मौके से तेल के डिब्बों के सैंपल भरकर सील कर दिए। दुकानदार अनश ने बताया कि दुकान उसके पिता तुफैल के नाम से संचालित है, जिनका लाइसेंस ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा में है। हालांकि टीम ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की। अधिकारियों ...