गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग दूध में मिलावटखोरी को लेकर सख्त है। इसके लिए विभाग की जांच टीमें सोसाइटियों में खुला दूध बेचने के लिए आने वालों की जांच कर रही हैं। खाद्य विभाग ने सोसाइटियों में खुला दूध बेचने आने वालों को लेकर चार टीमों का गठन किया है। यह टीमें क्रॉसिंग रिपब्लिक, शास्त्री नगर, राजनगर एक्सटेंशन, इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, कोयल एनक्लेव, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, सीवियर पार्क आदि में नमूने लेने का कार्य कर रही हैं। विभाग ने मिलावटी दूध को लेकर जिले में अभियान चलाया है। विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर दूध बेचने वालों से दूध लेकर उसकी मौके पर जांच कर रही है। साथ ही दूध बेचने वाले लोगों की सभी जानकारी ले रही है। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मिलावटी दूध की शिकायत आ रही थी, जिसको ...