मथुरा, अक्टूबर 31 -- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरेश कुमार ने लाइसेंस-पंजीकरण में वृद्धि करने, विक्रेताओं का एक डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। एडीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में एक्टिव में खाद्य लाइसेंस की संख्या-2099 एवं एक्टिव पंजीकरण की संख्या 12716 है, जिसमें शासन के निर्देशों के क्रम में प्रति तिमाही 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। विक्रेताओं का एक डाटाबेस तैयार किया जाए, जिसमें कार्यालय में क्षेत्रवार डेयरियों, होटल, निर्माण इकाईयां व बड़े थोक उनके नाम-पता व मोबाइल नम्बर उपलब्ध हों। यह कार्य 15 दिन में पूर्ण करें। समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्येक क्षेत्र में मिलावटखोरी की प्रवृत्ति वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को चिन्हित कर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्यवा...