गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव को लेकर जिले में खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार टीमें बनाई गई है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की ओर से गुरुग्राम के चारो ब्लाक में एक-एक टीमें बनाई गई है। जो भंडारण रोकने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तैयारी की है। वह समय पर राशन वितरण की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए टीमों को निर्देश दिए गए है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वह जमाखोरी रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें। सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसमें दालें, मोटर स्पिरिट (पेट्रोल), हाई स्पीड डीजल, एलपीजी और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं। सभी पेट्रोलियम डीलरों को अधिकतम स्टॉक बनाए रखने, जिला स्तरीय तेल उद्योग समन्वयकों के स...