कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। खाद्य लाइसेंस बनवाने के लिए अब फेरी वालों रुपये नहीं देना पड़ेगा। अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से यह लाइसेंस उन्हें निःशुल्क जारी किया जाएगा। इसके अलावा उनका समय-समय पर नवीनीकरण भी निःशुल्क होगा। इसमें फेरी वाले कारोबारी एक बार में पांच साल के लिए अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। गलियों और बाजारों में फेरी लगाकर खाद्य सामग्री बेचने कारोबारियों के लिये शासन की ओर से राहत भरी खबर है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अनुसार फेरी कारोबारियों को भी अनिवार्य रूप लाइसेंस लेना जरुरी है। इसमें उन्हें एक साल का लाइसेंस बनवाने के लिए 100 रुपये फीस अदा करना पड़ता था। इसके अलावा उन्हें नवीनीकरण कराने के लिये भी शुल्क देना पड़ता था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि फेरी लगाकर खाद्य सामग्री बेच...