उन्नाव, सितम्बर 20 -- असोहा। क्षेत्र के जबरेला केंद्र में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे वैज्ञानिकों में बी गौतम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगो को जानकारी दी। केंद्र प्रभारी राजेश कुमार ने योजना में इकाई लगाने पर 50 प्रतिशत अधिकतम एक लाख रुपये अनुदान की जानकारी दी। रश्मी ने प्रशिक्षण को बहुत लाभकारी बताया, कुमारी सुभाषिनी ने भी अपने विचार रखे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में वेद प्रकाश मिश्रा, भोले राजपूत, उत्कर्ष, लखपति कुमार, बलराम, अनुराग, अखिलेश, रामादेवी, शकुंतला देवी, रामवती, राम सागर रहे। कार्यक्रम में एमसी तोमर, कुमारी ज्योति, ब्रहृम प्रसाद मिश्र, मदन मोहन मिश्र आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...