रुद्रपुर, जून 25 -- खटीमा, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा पांच दिवसीय आम के प्रसंस्करण से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। नगर पालिका में पहली बार आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 45 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। इसमें आम का आचार, आम पन्ना, आम की खट्टी मीठी चटनी, आंवले का आचार, कटहल का आचार, करेले का आचार आदि बनाने का प्रशिक्षण उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दिया गया। नगर पालिका में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने की। मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा नगर पालिका में जल्द ही विभाग की योजनाओं से संबंधित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा। यहां ईओ दीपक शुक्ला, कार्यक्रम की आयोजक रेनू भंडारी, नगर म...