खगडि़या, जुलाई 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, उद्योग विभाग के अवर सचिव वंशीधर पण्वार खगड़िया के दो दिवसीय दौरा पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, अन्य अधिकारी, जिला संसाधन सेवियों, एलडीएम, बैंकों के जिला समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान अवर सचिव ने जिले में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना की प्रगति एवं उपलब्धियों की समीक्षा की। वहीं उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप जिले में ऋण वितरण कार्य भी समीक्षा की। तीन लाभार्थियों के बीच बांटा गया स्वीकृति पत्र: अवर सचिव ने जिले के तीन आवेदकों को 29 लाख राशि के ऋण स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया। वहीं उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा ...