गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ब्लॉक ब्रह्मपुर के ग्रामसभा व न्याय पंचायत डीहघाट में आयोजित दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित व्यावहारिक और तकनीकी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को अचार, स्क्वैश, जैम जैसे उत्पादों को बनाने का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे वे व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें और स्थानीय स्तर पर स्वयं का उद्यम स्थापित कर आजीविका के नए अवसर पा सकें। प्रशिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र वितरित कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...