लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय से पृथक खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय का गठन किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस संबंध में आवश्यक पत्र अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा द्वारा जारी कर दिया गया है और सभी अधिकारियों को अधिसूचना का पत्र भेज दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इस बारे में अलग से विस्तृत शासनादेश भी जारी किया जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के गठन की 14 नवम्बर को हुई मंत्री परिषद की बैठक में सहमति मिल चुकी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर पृथक खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय का गठन किए जाने को कैबिनेट की सहमति मिली है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी अधिकारियों को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

हिं...