लखनऊ, नवम्बर 1 -- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग निवेश और रोजगार का नया केंद्र बनकर उभरा है। किसानों से लेकर युवाओं तक को इससे लाभ हो रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम और इसपर दी जा रहीं रियायतों के बारे में जनता को जागरूक करें, ताकि वे उत्तर प्रदेश को विकास को गति दी जा सके। इसके पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत मिले प्रस्तावों के परीक्षण के लिए शनिवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा की अध्यक्षता में उद्यान आईआईए सभागार में अप्रेजल समिति की बैठक हुई। इसमें 17 प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें से 12 प्रस्तावों को राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी (एस...