लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में 700 करोड़ रुपये के निवेश से उसे नई उड़ान दी जा रही है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व उत्तराखंड के उद्यमी प्रदेश में रामपुर में ही लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश कर खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने जा रहे हैं। अभी तक 331 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी ने 52 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सोलर पावर, दुग्ध प्रसंस्करण, रेडी टू ईट व फ्रोजन फूड तक के प्रोजेक्ट इसमें शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर तैयार की गई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत नई परियोजाएं तेजी से स्वीकृत की जा रही हैं। वहीं अभी तक 150 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया जा चुका है। बुंदेलखंड से लेकर बरेली-रामपुर तक फल व सब...