लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि प्रदेश में अधिक से अधिक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को लगाने, उच्चीकृत करने एवं पुरानी इकाइयों को और अधिक अच्छे तरीके से संचालित करने के लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए और अच्छे अवसर मिलेंगे। श्री मौर्या शुक्रवार को नई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के क्रियान्वयन को लेकर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत बहुत सारी सुविधाएं व सहूलियतों के अलावा अनुदान दिए जाने का प्राविधान किया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के जिलों व मंडलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अ...