लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के तहत स्थापित इकाइयों की थर्ड पार्टी निरीक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्राप्त परियोजना प्रस्तावों पर समयबद्ध कार्यवाही की जाए तथा स्थापित इकाइयों के सब्सिडी आदि के प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। श्री मोर्य ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन पर विशेष रूप से फोकस करने के भी निर्देश दिए हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत नामित थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन एजेन्सी से संबंधित प्राप्त रिपोर्ट व उसकी अद्यतन प्रगति को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि इकाइयों का निरीक्षण करते समय स्वच्छता मानकों का भी ध्यान रखा जाए तथा यह ज्ञात किया जाए कि संस्था द्वारा एचएससीसीपी प्रमाण पत्र सं...