बक्सर, जुलाई 26 -- बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। खाद्य सामग्रियों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोग बेहाल हैं। सरसों तेल 190 रुपये लीटर बिक रहा है। घरेलू गैस का मूल्य भी एक हजार रुपये है। प्रधानमंत्री मोदी विदेशों का दौरा कर मौज-मस्ती कर रहें हैं। जिस पर देश का करोड़ों रुपया उड़ाया जा रहा है। किसानों का रहनुमा बताने वाली मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया। तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आवाज उठाई दबाव बनाकर उन्हें उपराष्ट्रपति पद से हटा दिया गया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी इन सारी बातों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...