अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 16 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिरयानी, जैम, कोकोआ पाउडर व विभिन्न प्रकार की मिठाईयों के कुल दस नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। इस दौरान औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने तीन मेडिकल प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए दवाओं के चार नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...