फरीदाबाद, अक्टूबर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचकर नगराधीश अमित कुमार को ज्ञापन सौंपकर त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाई, दूध, पनीर, खोया और मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल और जिलाध्यक्ष अजय कुमार भाटिया ने नगराधीश को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि फलों को चमकाने के लिए मोम, केमिकल युक्त रंग व शीघ्र पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड जैसे विषैले रसायनों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिसके प्रयोग करने से शरीर में बहुत सी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। इसको रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। वर्ष भर इस तरह के चेकिंग अभियान चलाये जाने की जरूरत है। सैंपल को चैक करने के लिए दूर दराज की लै...