शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत जिले में लंबित वादों का निस्तारण करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के आरोप में 20 कारोबारियों पर कुल 13 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसमें पुवायां के सचिन किराना स्टोर और रोजा के दीपक सक्सेना को 50-50 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। तिलहर में अजय कुमार खत्री और बंडा में सूरज गुप्ता पर 65-65 हजार रुपए, कोतवाली क्षेत्र में शिव शंकर इंडस्ट्रीज अनूप कुमार पर डेढ़ लाख रुपए, सदर बाजार में राकेश चंद्र गुप्ता पर 1 लाख 10 हजार रुपए तथा कोतवाली में कामधेनु कन्फेक्शनरी जनरल स्टोर पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं को सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना बताया गया। ...