अमरोहा, सितम्बर 2 -- खाद्य पदार्थों में मिलावट के 6 मामलों में एडीएम कोर्ट से संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ चार लाख के जुर्माने की कार्रवाई हुई है। निर्धारित अवधि के अंदर जुर्माने की रकम जमा न करने पर आरसी की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार के मुताबिक बीते दिनों मिश्रित दूध, पनीर, धनिया, क्रीम, बेसन आदि के सैंपल जांच को भेजे गए थे। उक्त सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट अधोमान आई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया गया था। अब इस मामले में मिलावटखोरों के खिलाफ एडीएम कोर्ट से जुर्माने की कार्रवाई हुई है। एडीएम गरिमा सिंह ने छह विक्रेताओं पर चार लाख का जुर्माना लगाया है। विक्रेताओं को निर्धारित अवधि के अंदर में जुर्माने की रकम जमा करनी होगी। सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार ने के मुताबिक...