चंदौली, दिसम्बर 19 -- चंदौली, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए छापेमार कार्रवाई करने के साथ ही मिलावटी खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने औषधि निरीक्षक को अपनी रिपोर्ट की आख्या 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को जिले में स्थित सभी प्रतिष्ठानों के लाइसेंस जारी करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, जिला अस्पताल, संचालित प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल आदि स्थानों पर लगातार खाद्य पदार्थों के नम...