गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य उत्पाद लेबल और विभिन्न प्रचार प्लेटफार्मों पर शत प्रतिशत (100 प्रतिशत) शब्द के उपयोग पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने माना है कि यह शब्दावली अस्पष्ट और वर्तमान नियामक ढांचे के अनुसार भ्रामक है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी ऐसे दावे पर सख्ती से रोक लगाई गई है, जो अन्य निर्माताओं को कमजोर करता है या भ्रामक तरीके से उपभोक्ता की धारणा को प्रभावित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...