देहरादून, दिसम्बर 22 -- देहरादून। व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को खाद्य पदार्थों के रेट कम करने की मांग की है। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा का कहना है कि सभी खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं।कहा कि आटा Rs.40 रुपए किलो, चीनी Rs.50 रुपए किलो, चाय पत्ती Rs.480 रुपए किलो, रिफाइंड सरसों का तेल Rs.200 रुपए किलो के आसपास और दाले डेढ़ सौ रुपए किलो के लगभग हो गए हैं। गरीब वर्ग के लिए खाने के लिए इतने पैसे खर्च करना संभव नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से निवेदन है कि खाद्य पदार्थों के दाम कम किए जाएं। व्यापारी मनोज कुमार, राजेश मित्तल, राहुल कुमार, रजत कुमार, आमिर खान, सनी सोनकर, विशाल खेड़ा, सोनू मेहंदीरता, राजेंद्र सिंह घई, राम कपूर, अजीत सिंह, प्रवीण कुमार बंगा, भू...