हाथरस, अक्टूबर 4 -- सादाबाद। नगर पंचायत सादाबाद के सभागार में शुक्रवार को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत विशेष अभियान लोक कल्याण मेले काअ ायोजन किया गया। इस मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षाधिकारी यदुवीर सिंह ने फूड वेंडर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा से अवधेश कुमार मौजूद रहे। स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य पदार्थों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामान, कच्चे माल की शुद्धता को लेकर जागरूक किया गया और प्राथमिक स्तर पर मिलावट की पहचान करने की भी जानकारी दी। बताया गया कि खाद्य पदार्थों को ढककर रखें, अधिक रंग का खाद्य पदार्थों में प्रयोग न करें। इसके अलावा साफ सफाई रखने आदि के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...