फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद। जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने जिलेवासियों को मिलावटी खाने के सामान से बचाने के लिए नमूने लेने का काम शुरू कर दिया है। विभाग ने 100 किलो मावा नष्ट कराया है। दूध के 12 नमूने भी लिए गए हैं, लेकिन इस कवायद का फायदा त्योहारी सीजन में मिठाई खरीदने वाले लोगों को नहीं मिल सकेगा न ही मिलावट पर अंकुश लग सकेगा। इसकी वजह यह है कि नमूनों की रिपोर्ट त्योहार बीतने के बाद ही आएगी, तब तक लोग मिलावटी मिठाइयों की खरीदारी कर चुके होंगे। त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही दूध से बने उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। मिलावट करने वाले लोग अधिक मांग का फायदा उठाते हुए दूध से बनने वाले उत्पाद जैसे दही, घी, पनीर व मावे में मिलावट शुरू कर देते हैं। लोग इन मिलावटी खाद्य पदार्थों को खाकर बीमार पड़ते हैं। स्मार्ट सिटी के लोगों को मिलावट ...