बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बेगूसराय। डीएम के कार्यालय प्रकोष्ठ में औषधि नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा एवं माप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जनहित से जुड़े विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने औषधि एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही माप-तौल में पारदर्शिता बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सख्त निगरानी रखने पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...