बरेली, सितम्बर 15 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर बैठक की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य अपूर्व श्रीवास्तव ने खाद सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही व्यापारियों से शुद्ध माल बेचने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि जो व्यापारी सही कार्य कर रहे हैं, उन्हें परेशान न किया जाए। जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने विभाग से समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित करने की अपील की। महानगर चेयरमैन सतीश अग्रवाल ने लाइसेंस नवीनीकरण से संबंधित जरूरी जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा। प्रांतीय महामंत्री पवन अरोड़ा ने व्यापारियों से त्योहारों पर खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा ...