बागेश्वर, जुलाई 15 -- जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के प्रयासों तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व स्वच्छता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। डीएम आशीष भटगांई ने कहा कि बच्चों के पोषण और भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। बच्चों को ऐसा भोजन मिले जो न केवल स्वादिष्ट हो, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक विकास के लिए भी पूर्ण रूप से पोषक हो। पोषण अभियान का हर पहलू बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक होगा। हर बच्चा स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेगा। खाद्य पदार्थों की सभी मानकों पर लगातार निगरानी रखें। नियमित निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करें। विद्यालयों में दिए जा रहे भोजन का मेन्यू संतुलित तथा पूर्व निर्धारित हो। रसोई घर की ...