प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। कल्याणी देवी क्षेत्र में शुक्रवार को खाद्य निरीक्षक बन ठग ने दुकानदारों से राशन की लूट कर ली। एक दुकानदार से पहले आठ हजार रुपये की मांग की। जब उसने कहा कि लाइसेंस 2028 तक मान्य है तो चालान करने की धमकी दी। दाल-चावल और अन्य सामग्री ले ली। संदेह होने पर दुकानदार के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय को कॉल करता देख ठग फरार हो गया। कल्याणी देवी क्षेत्र में दोपहर लगभग 11:30 बजे धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति पहुंचा। एक जनरल स्टोर पर दाल व चावल की जांच करने लगा। इसके बाद उसने दुकानदार से कहा कि यहां बहुत कमियां हैं, आठ हजार रुपये की मांग की। दुकानदार ने अपनी दुकान का लाइसेंस दिखाया। बताया कि यह 2028 तक मान्य है। दुकान पर मसाले के पैकेट बंद हैं और दाल और चावल मंडी से लाए गए हैं। इसकी जांच करा सकते हैं। इस पर धर्मेंद्...