कानपुर, दिसम्बर 8 -- महाराजपुर में खाद्य निरीक्षक पर उगाही के आरोप के मामले में मुकदमा दर्ज न होने से व्यापारियों में आक्रोश है। सोमवार को व्यापारियों ने महाराजपुर थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की है। सरसौल के आयुष जनरल स्टोर संचालक राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उनसे खाद्य निरीक्षक अनिल पाल ने सैंपल न भरने के एवज में बीस हजार की मांग की थी। जिसमें उनके साथ रहने वाले अंशुल नाम के व्यक्ति को छह हजार नगद व चार हजार रुपए ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से दिए गए थे। जिसमें फुटेज और भुगतान स्क्रीन शॉट सहित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक पूछताछ तक थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा और बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे उन्होंने ज्ञापन दे...