पटना, सितम्बर 19 -- राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी सख्ती से लागू करने का निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दिया है। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने इसको लेकर शुक्रवार को राज्य के सभी जिला प्रबंधकों दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही इस कार्य में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है। वर्तमान में गोदामों से खाद्यान्न जारी होने की जानकारी एसएमएस से भी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...