पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर, अरूण कुमार शर्मा। पलामू जिला को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय खाद तेल मिशन तेलहन योजना अंतर्गत पलामू जिला में 346 हेक्टेयर भूमि पर मूंगफली की उत्पादन करने के लिए प्रत्यक्षण के लिए शत प्रतिशत अनुदानित बीज का वितरण किया जा रहा है। हालांकि मूंगफली लगाने का सिजन निकल जाने से किसान उत्साहित नहीं हैं। पलामू जिला कृषि विभाग ने आत्मा के माध्यम से प्रथम दौर में प्रत्यक्षण के लिए जून महीना में 300 हेक्टेयर भूमि के लिए 225 क्विंटल मूंगफली के बीज को किसानों के बीच वितरण कर दिया है। दूसरी अलॉट में 29 जुलाई को 46 हैक्टेयर भूमि में आच्छादन के लिए 34.5 क्विंटल मूंगफली बीज को दो प्रखंड नीलांबर-पीतांबरपुर और रामगढ़ को आवंटन किया है। नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में 25 हैक्टेयर भूमि में मूंगफली लगाने...