महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शादी-ब्याह के लग्न में आम आदमी को जोर का झटका लगा है। खाने वाले तेल की कीमतों ने रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया है। मूल्यों में बढ़ोत्तरी होने से गृहणियां सबसे अधिक परेशान हैं। बीते अक्तूबर व नवम्बर महीने में दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ जैसे बड़े पर्व पड़े थे। इस दौरान खाद्य तेलों की खपत बढ़ गई थी। मांग बढ़ने पर बड़े कारोबारियों ने सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी होने का हवाला देकर खाद्य तेल की कीमतों में भी 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दिया था। वहीं शादी-ब्याह के लग्न में भी सरसो तेल, रिफाइन, मूंगफली तेल, पॉम आयल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई। खाद्य तेलों की महंगाई से आम आदमी काफी परेशान हैं। 14 फरवरी के पूर्व मूंगफली तेल 190 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर 192 रूपये हो गया है। सरसों तेल का दाम भी ...