धनबाद, नवम्बर 10 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि बरवाअड्डा स्थित बाजार समिति परिसर में खाद्य तेल के थोक कारोबारी पर हमला कर उनसे चार लाख रुपए लूट लिए। घटना रविवार की रात 7.55 बजे की है। बाइक से पहुंचे तीन हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। कारोबारी ने रुपयों से भरे बैग देने का विरोध किया तो एक अपराधी ने भुक्तभोगी श्याम भीमसरिया के सिर पर कट्टा के बट से मारा। लहूलुहान अवस्था में इलाज के लिए उन्हें जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्याम पर हमले की जानकारी से व्ययवसायियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को व्यापारियों ने कृषि बाजार समिति को बंद रखने का ऐलान किया है। पुलिस को श्याम ने बताया कि वे अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। उनके हाथ में एक बैग था। बैग में करीब चार लाख रुपए थे। सामने बाइक पर तीन लड़के बैठे थे। इनमें से दो लड़के उनकी तरफ लपके...