मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- शहर के नवीन मंडी स्थित (गुड़ मंडी) में विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी टीम ने छापेमारी की है। विभागीय अधिकारियों की घंटों की जांच में बिलों की गड़बड़ी पकड़ी गई। टीम ने स्टाक की गणनना करने के साथ बिलों को कब्जे में लिया है, जिसकी आगे भी जांच चलेगी। स्थानीय स्टेट जीएसटी की एसआइबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने सूचना के आधार पर नवीन मंडी की दो फर्मों को जांच के लिए चिन्हित किया है। इसके बाद उन्होंने डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर टीम जांच के लिए ब्रांडेड कंपनी के खाद्य तेल विक्रय करने वाले कारोबारी की नवीन मंडी स्थित विनायक ट्रेडर्स और जैन ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान पर जांच लिए पहुंचे। टीम क...