गया, मई 14 -- बिहार राज्य खाद्य गोदामों में लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रहे मजदूरों राजेन्द्र आश्रम से निकले और विभिन्न मार्गों से होते हुये समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखी। भारतीय मजदूर संघ (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि इन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है। उन्होनें कहा कि इन मजदूरों को प्रति बोरा 11 रुपये 64 पैसे लोडिंग व अनलोडिंग के लिए है। इसके बावजूद उन्हे पांच व छह रुपये दिये जा रहे है जो गलत है। मजदूर के करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच हो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2022-23 में इन मजदूरों के बीच वितरित करने के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये आये। इसके अलावा वर्ष 2...