चाईबासा, सितम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने सभी खाद्य कारोबारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने पैकेट पर एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट आदि अंकित नहीं रहने वाले खाद्य सामग्री को नहीं बेचने का निर्देश दिया। निरीक्षण में वैसे खाद्य सामग्री पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पर्व-त्योहार के मद्देनजर जिला में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा चाईबासा शहरी क्षेत्र स्थित विभिन्न रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान आदि का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मिष्ठान दुकानों में लड्डू, बुंदिया, पनीर, चटनी, तेल का ऑन द स्पॉट जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा स्वीट से पेड़ा, अमरपाली से बेसन लड्डू एवं रा...