पीलीभीत, सितम्बर 28 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से त्योहारों को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ईट राइट इण्डिया उपक्रम के तहत जिले के खाद्य कारोबारकर्ताओं की फॉस्टैक ट्रेनिंग कराई गई, जिसमें खाद्य कारोबारी शामिल हुए। ट्रेनिंग कार्यक्रम ग्रोवैल फाउण्डेशन की ट्रेनर हरचरन कौर ने 30-30 खाद्य कारोबारकर्ताओं के दो बैच में आयोजित किए। एक बैच की ट्रेनिंग पीलीभीत और दूसरे की पूरनपुर में कराई गई। प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनिंग का उद्देश्य खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य/पेय पदार्थ तैयार करने में बरती जानी वाली सावधानी के प्रति जागरूक करते खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की जानकारी प्रदान करना है, जिससे आम जनमानस को सुरक्षित एवं स्वच्छ खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जा...