कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने सोमवार की शाम सम्राट उदयन सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों को जरूरी निर्देश जारी किया। समीक्षा की शुरुआत उन्होंने उचित दर दुकानों से किया। इस दौरान जिलापूर्ति अधिकारी से कहा कि नियमानुसार चार रिक्त दुकानों की नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करायें। ई.के.वाई.सी. एवं आधार सीडिंग में शत-प्रतिशत प्रगति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेष मॉडल शापों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके सभी मॉडल शापों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करायें। धान खरीद की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे से कहा कि पारदर्शी तरीके से धान खरीद करते हुए लक...