कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार निज संवाददाता हिंद मजदूर सभा ने जिले में किसानों, मजदूरों के हित में खाद्य एवं प्रसंस्करण आधारित उद्योग स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री तथा वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। जिला अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह ने प्रेषित पत्र में लिखा है कि कटिहार आज उद्योग विहीन हो चुका है। जूट मिल, फ्लावर मिल, बाल्टी फैक्ट्री, बिस्कुट फैक्ट्री, माचिस फैक्ट्री धीरे-धीरे बंद हो गई। आरबीएचएम जूट मिल के बंद हो जाने से जूट की खेती करने वाले किसान निराश हो चुके हैं। हजारों परिवार भुखमरी के कगार पर हैं। जूट की खेती करने वाले किसान लाचार होकर केला ,आलू,मखाना की खेती करने लगे हैं। जिलाध्यक्ष गिरीश ने आरबीएचएम जूट मिल की खाली पड़ी 55 एकड़ जमीन पर खाद्य एवं प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया है। इससे किसानों क...