मिर्जापुर, फरवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विभिन्न खाद्य पदार्थों के अब तक 281 सैंपल लिए है। इनमें 136 सैंपल फेल हो गए। इन खाद्य पदार्थों को बेचने वाले व्यवसायियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब तक 210 मुकदमों का निस्तारण कर कोर्ट ने 69.58 लाख रुपये जुर्माना जमा कराया है। जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से वर्तमान वित्तीय वर्ष में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए कई बार अभियान चलाया गया। बीते वर्ष एक अप्रैल से 31 जनवरी-2025 के बीच खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से 210 खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया। इनमें दूध, दही, पनीर, मिठाई, मशाला, आटा, बेसन, नमकीन, सरसों का तेल, हल्दी, धनिया, चिप्स, पापड़ और नूडल्स का नमूना लिया गया था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आ...