कुशीनगर, नवम्बर 19 -- सपहा, हिन्दुस्तान संवाद। कसया तहसील के सपहा चौराहा पर बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कई दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिये। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम बुझावन चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टीम ने कई किराने की दुकानों से हल्दी पाउडर, अरहर दाल, बेसन, साबुत जीरा, चायपत्ती, सरसों का तेल और काली मिर्च के नमूने एकत्र किये। इसके अलावा मिठाई की दुकानों से भी लड्डू, पनीर, खोवा, दूध, बर्फी और छेना समेत विभिन्न मिठाइयों के नमूने लिए गये। टीम ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...